top of page

कुंडा में दूसरी बार लेखपाल संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने अभिषेक मिश्रा व मंत्री संदीप कुमार मौर्य


Posted By: Kuldeep Kumar

-कुंडा तहसील सभागार में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ लेखपाल संघ का चुनाव, एसडीएम व तहसीलदार समेत अधिकारी रहे मौजूद

कुंडा, प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा कुंडा का मंगलवार को चुनाव था, लेकिन लेखपालों की सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष पद के लिए अभिषेक मिश्रा व मंत्री पद के लिए संदीप कुमार मौर्य को ही निर्विरोध चुन लिया गया । तहसील कुंडा स्थित सभागार में मंगलवार को लेखपाल संघ का तहसील स्तरीय चुनाव होना था। कुंडा तहसील में अध्यक्ष पद के लिए फिर से अभिषेक मिश्रा मजबूत दावेदार के रूप में सामने थे। निर्वाचन पर्यवेक्षक जिलामंत्री धीरज पाल, चुनाव अधिकारी जिला कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ चौरसिया व लालगंज शाखा के मंत्री मो. अकरम खान चुनाव कराने के लिए पहले से ही तैयारियों में जुटे थे, लेकिन अध्यक्ष समेत किसी भी पद पर कोई दूसरा आवेदन नहीं मिला। इसके चलते लेखपाल संघ अध्यक्ष के लिए फिर से अभिषेक मिश्रा की ताजपोशी हो गई। वह दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए । इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सतीश कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सीमा यादव, मंत्री पद के लिए संदीप कुमार मौर्य, उपमंत्री के लिए राकेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद पर अरुण प्रकाश व आय व्यय निरीक्षक पद पर हरिशंकर त्रिपाठी निर्विरोध चुने गए। नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने लेखपालों को भरोसा दिलाया कि संगठन के लिए वे पूरे मनोयोग के साथ कार्य करेंगे। संगठन को मजबूत करने के साथ ही उत्पीड़न के विरोध व लेखपाल हितों के लिए पूरी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे। कहा कि लेखपाल अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा व दिन रात एक कर रहे है। लेकिन इसके बाद भी अगर लेखपालों के साथ कोई समस्या होती है तो अधिकारियों के माध्यम से निराकरण कराया जाएगा । इसके लिए लेखपाल संघ निरंतर काम करेगा। वहीं एसडीएम भरत राम, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार अजय सिंह समेत अधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया । नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व मंत्री संदीप कुमार मौर्य समेत पदाधिकारियों ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया । चुनाव का संचालन वरिष्ठ लेखपाल नकुल प्रसाद शुक्ला ने किया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक राम चंद्र तिवारी, लेखपाल सुरेश तिवारी, शिशिर शुक्ला, दि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम चंद्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष शीतला प्रसाद केशरवानी, कमलाकांत मिश्र, संजय पांडेय, अशोक पांडेय, उमाकांत निर्मल समेत बड़ी संख्या में राजस्वकर्मी, अधिवक्तागण व वादकारी मौजूद रहे।

Comments


Drop Me a Line, Let Me Know What You Think

Thanks for submitting!

© 2035 by Train of Thoughts. Powered and secured by Wix

bottom of page