top of page

थैंक्यू कुंडा पुलिस : महिला ने कांस्टेबल मुंशी को बताई आपबीती, चंद घंटों में मिल गया बस में छूटा बैग

Posted by: Kuldeep Kumar

कुंडा : पुलिस ने एक महिला का बैग रोडवेज में छूटने की शिकायत मिलने के चंद घंटों के अंदर खोज निकाला। बैग पाकर महिला ने थैंक्यू कहते हुए कुंडा पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

दरअसल प्रयागराज के सिरिया निवासी रीता देवी पत्नी लालजी शुक्रवार को अपने बेटे के साथ निकली थी । वह प्रयागराज से कुंडा के लिए रोडवेज पर बैठी थी । कुंडा पहुंचने पर वह बच्चे के साथ उतर गई। जबकि उसका बैग रोडवेज बस में ही छूट गया । इस पर वह रोते हुए कुंडा कोतवाली पहुंची तो कार्यालय में बैठे कांस्टेबल मुंशी रामप्यारे ने महिला से रोने का कारण पूंछा तो महिला ने बस में बैग छूटने की बात बताई। इस पर मुंशी रामप्यारे ने तत्काल मानिकपुर व नवाबगंज पुलिस को सूचना देते हुए बस को रोकवाने के लिए कहा । सूचना पर मानिकपुर पुलिस ने रोडवेज बस को रोककर बैग अपने कब्जे में ले लिया । इसके बाद रामप्यारे ने मानिकपुर से बैग को कुंडा कोतवाली मंगवाया। यहां पर महिला कांस्टेबल आकांक्षा साहू ने बैग महिला के सुपुर्द कर दिया । बैग मिलते ही महिला की आंखे खुशी से डबडबा उठी । कुछ ही घंटो में पुलिस की सक्रियता से बैग मिल जाने पर उक्त महिला ने कुंडा पुलिस को धन्यवाद कहा। वहीं महिला का बैग दिलाने में तत्परता दिखाने वाले कांस्टेबल मुंशी रामप्यारे की जमकर सराहना हो रही है।

Comments


bottom of page