top of page

पत्रकारिता एक चुनौती बन गयी है, हमें अपना कदम फूक कर रखना होगा-मथुरा प्रसाद

पत्रकारिता एक चुनौती बन गयी है, हमें अपना कदम फूक कर रखना होगा-मथुरा प्रसाद

आधुनिक परिवेश में पत्रकारों की भूमिका महत्वपूर्ण-शिवा त्रिपाठी

प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 24वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन तहशील इकाई कुण्डा के संयोजन में वरिष्ठ सदस्य अजय त्रिपाठी के आमंत्रण पर रविवार को मीरा देवी इंटर कॉलेज के सभाकक्ष में प्रधानाचार्य संजय कुमार त्रिपाठी के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मिशन के जिला कॉर्डिनेटर शिवा त्रिपाठी,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया,व बाघराय थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय, व मण्डल अध्यक्ष अजयपाण्डेय रहे। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियो द्वारा माल्यार्पण किया गया। तदोपरांत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 24 बृक्षों के रोपण हेतु सभी ने फल दार बृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर आयोजकों द्वारा सभी पत्रकारो को अंगवस्त्रम, लेदर वैग,डायरी पेन देकर समान्नित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवा त्रिपाठी ने आधुनिक परिवेश में पत्रकारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, वही थानाध्यक्ष बाघराय त्रिलोकी नाथ पांडेय ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। अनुशासन व एकता कही देखना है, वह पत्रकारों पुलिस व वकीलों में ही देखने को मिलता है ।, थानाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारों की लेखनी ही प्रशासन को सही गलत का एहसास कराती है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने पत्रकारों के सहयोग की अपेक्षा किया।रास्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने कहा कि पत्रकारिता आज एक चुनौती बन चुकी है हम सबको हर कदम फूंककर कर चलना होगा।श्री धुरिया ने समाज मे पत्रकारों के महत्व व आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे तहशील संयोजल डॉ विजय यादव, ने महासंघ द्वारा 24 वे स्थापना दिवस पर सारगर्भित प्रकाश डाला, साथ ही कहा कि आज समाज मे कुछ ऐसे मोबाइल धारी पत्रकार पैदा हो गए जिनके आगे सही पत्रकारो की लेखनी कुंद पड़ती दिख रही है। उनसे हम सबको सावधान रहने की जरूरत है। पत्रकारो के लिए आज पत्रकारिता करना एक दुरूह कार्य हो गया है। इसके लिए हम सबको अपनी सोच व कार्य शैली को बदलना होगा। मण्डल अध्यक्ष अजय पांडेय ने कहा कि आज भी समाज मे अच्छे पत्रकार है। हम सबको उनकेअच्छे कार्यो से प्रेरणा लेनी की आवश्यकता है। लेकिन समाज मे आज ऐसे कथित पत्रकारो की भरमार हो गयी, जिनके बीच समाज के लोग अच्छे व सही पत्रकारो की पहचान करने में विस्मृत हो जारहे है इसलिए हम सबको अपनी लिखनी की धार को इतना मजबूत करना होगा कि आपकीं प्रतिभा लोगो के सर चढ़कर बोले, और आपकीं पहचान एक अच्छे पत्रकारो में हो, हम सबको महासंघ के वैनर तले एक पहचान व ताकत मिली है इसलिए हम सबको मिलकर महासंघ को और मजबूत करना है साथ ही इसके वट बृक्ष के नीचे शीतलता का एहसासऐसा उपक्रम कर अपनी पहचान बनाना, सभी पत्रकारो ने महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक के जन्म दिवस को याद गार बनाते हुए महासंघ में उनके योगदान की सराहना किया वही, सभी ने एक जुट होकर महासंघ को और मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आये समस्त पत्रकारो का प्राचार्य संजय कुमार त्रिपाठी ने आभार व्यक्त करते हुए, सभी का अभिनंदन किया। अंत मे कार्यक्रम के संयोजकों लोकेश मिश्रा, अंकुश यादव, व अजय त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय पत्रकार, राहुल मिश्रा, सुनील त्रिपाठी , शहबाजखान,इजरार अहमद शेख, अमरनाथ यादव, अजय यादव, सन्दीप यादव, अमित त्रिपाठी ,नीतीश मिश्रा, अभिषेक पांडेय, ,जाकिर , रजत केसरवानी, सचिन श्रीवास्तव, निशि कांत, आदि रहे। कार्यक्रम के अंत मे महासंघने पत्रकार मित्रो केपी सिंह, श्याम शंकर तिवारी, व अरुण त्तिवारी केपूज्य पिता व उपेंद्र तिवारी के भतीजे के निधन को अपूर्णीय छति बताते हुए परिवारो परिजनों व पत्रकार साथियों के बिछुड़ने पर दो मिनट का साथियों ने मौन रखकर शोक व्यक्त किया।

Comentarios


Drop Me a Line, Let Me Know What You Think

Thanks for submitting!

© 2035 by Train of Thoughts. Powered and secured by Wix

bottom of page