top of page

ब्रम्हलीन महंत परमा महराज की पुण्यतिथि पर समाजसेवी पीयूष मिश्रा ने मरीजों को वितरित किया गया फल



शनिदेव धाम प्रतापगढ के संस्थापक एवं ब्रम्हलीन महंत परमा महराज की तृतीय पुण्यतिथि पर प्रयागराज, रायबरेली व लखनऊ आदि जगहों पर मरीजों को फल वितरित किया गया। रायबरेली के पूजा नर्सिंग होम समाजसेवी पीयूष मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों लोगों ने सैकड़ों मरीजों को फल वितरित किया । लखनऊ के डा. राम मनोहर लिया हास्पिटल में आयुष मिश्रा, प्रयागराज के जीवनरेखा मेडिकेयर में हरीओम गुप्ता व कोरांव के यश हास्पिटल में आलोक सिंह की अगुवाई में मरीजों को फल वितरित किया गया ।



समाजसेवी पीयूष मिश्रा ने मरीजों को फल वितरित करते हुए कहाकि ब्रम्हलीन महंत परमा महराज ने मानव सेवा की जो अलख जगाई है। उसको जीवंत रखना हम सबका दायित्व है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस मौके पर कौशल, अनुज मिश्रा, पप्पू मिश्रा, मोहित मिश्रा, अमन मिश्रा, पंकज पांडेय, मल्हर काका आदि मौजूद रहे।

Commenti


bottom of page