प्रतापगढ़ : कुंडा व बाबागंज विधानसभा की चुनावी गतिविधियों को लेकर भाजपा के प्रदेश ही नही देश के शीर्ष पदाधिकारियों की नजर है। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी मतों से चुनाव जीतेगी । इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। उक्त बातें कुंडा डाक बंगला में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिव प्रकाश मिश्र सेनानी नें पत्रकारों के बीच कहीं। उन्होंने कहाकि पहले कुंडा और बाबागंज में कुछ क्षेत्रीय नेता विकास कार्यों में अवरोध उत्पन्न करते थे, लेकिन पिछले नौ वर्षों में कौशांबी सांसद विनोद सोनकर के अथक प्रयास से विकास की धारा बहने लगी है। कुंडा में मवई, करेंटी रोड व बाबूगंज रेलवे क्रांसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण, गंगा एक्सप्रेसवे, करेंटी में तीन सौ करोड़ की लागत से बना पुल, बाबागंज के हीरागंज व डेरवा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाना इसके उदाहरण है। ऐसे में अब कुंडा और बाबागंज में विकास कार्य दिखने लगा है। सेनानी ने आगे कहाकि भाजपा के कथनी व करनी में कोई अंतर नही है। भाजपा जो वादा करती है। उसे पूरा भी करती है। अब तो खुद मोदी की गारंटी की गाड़ी गांव गांव पहुंच रही है। इसी का परिणाम है कि निकाय चुनाव में कुंडा के मानिकपुर व बाबागंज के हीरागंज में भाजपा का प्रत्याशी विजई घोषित हुआ। शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने कहाकि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुंडा और बाबागंज के नेताओं को दिल्ली बुलाकर वार्ता किया था । इसमें उन्होंने कुंडा और बाबागंज की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए चुनाव जीतने का जोश भरा था । साथ ही कहा था कि कुंडा और बाबागंज में प्रदेश के साथ ही केंद्र की भी नजर है। किसी भी हाल में चुनाव जीतना है । जिसे लेकर कुंडा और बाबागंज के कार्यकर्तओं में काफी उत्साह है। कुंडा और बाबागंज के कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को गिनाने का काम कर रहे है। इस मौके उमाशंकर, आचार्य अरुण पांडेय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
top of page
Stay Informed with National News Aap Tak - Bringing You the Latest News from Across India
bottom of page
Comments