प्रतापगढ़ : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतापगढ़ में मोदी सरकार के नौ साल की विकास यात्रा को बताया। हेलीकाप्टर से दोपहर सवा 12 बजे सुखपाल नगर के पास बनवीर कांछ में जनपद के विकास के लिए 2150 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद जनसभा में गडकरी ने पूरे देश में बिछ रहे सड़कों के जाल पर प्रकाश डाला। रामलला की नगरी से काशी समेत महानगरों व राज्यों काे जोड़ने की परियोजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत के विकास की अहम कड़ी यूपी है। यह बहुत गर्व की बात है कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी तेजी से विकास कर रहा है। अब यह बीमारू नहीं, आदर्श राज्य है। कानून व्यवस्था ठीक होने से उद्यमी निवेश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है। दुनिया इस नए भारत की तरफ आकर्षित हो रही है। डबल इंजन की सरकार यूपी को भी बदल रही है। आने वाले दिनों में दिव्य व भव्य कुंभ होगा। यूपी में कानून व्यवस्था पर वही लोग सवाल उठा रहे हैं, जिनके अनैतिक कार्य पर सरकार ने प्रहार किया है। बाकी जनता खुश है। ओडी-ओपी में आंवले के विकास की भी योगी ने चर्चा करते हुए प्रतापगढ़ की कहावत...सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ का भी उल्लेख किया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन , प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल एवं सांसद संगम लाल गुप्ता मौजूद थे।

Comentários