Posted By: Kuldeep Kumar
कुंडा प्रतापगढ़ । संसार में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो अपने जीवन के खास दिन जश्न और दिखावे के साथ नहीं बल्कि सादगी और ज़रूरतमंदों के साथ मनाते हैं । इसी मे एक है शुभम त्रिपाठी जिन्होंने अपने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची से बचते हुए सीएचसी पहुंचकर मरीजों को फल वितरित कर अपना जन्मदिन मनाया
बता दें कि कुंडा के सरैया प्रवेशपुर गांव निवासी शुभम त्रिपाठी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं। इसके साथ ही वह सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। रविवार को उनका जन्मदिन था। ऐसे में उन्होंने अपना जन्मदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मिलकर मनाया और सभी को फल आदि देकर उनकी दुआएं हासिल की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर का शुक्रगुज़ार हूं कि उसने मुझे एक और सुखदायी साल देकर मेरी उम्र को बढ़ाया, लेकिन हम सब को इस खास पलो को ऐसे ही अच्छे लोगो के बीच जाकर मनाना चाहिए। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक कुंडा आरके त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर शिव प्रसाद मिश्रा, सुरेश पांडे, नागेश शुक्ला, मनीष पांडेय, भुवनेश्वर त्रिपाठी जी, डॉक्टर अर्पित कृष्ण त्रिपाठी, शिवराम गिरी, डॉ विकास, धीरज सिंह मनगढ़, लवलेशानंद महाराज, सन्यासी महाराज, विपुल मिश्रा, अमित मिश्रा, रजत केसरी, शिव शंकर मौर्य, संदीप पाल, पंकज सरोज, वैभव शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
Comments